Spinach Corn Sandwich

Breakfast 30 Mins Easy

Description

Spinach Corn Sandwich

#Vegetarian

Ingredients

सुपर-क्रीमी और सबसे आसान स्नैक।
पालक – 1 कप बारीक कटा
स्वीट कॉर्न – ½ कप
ब्रेड स्लाइस – 6
मक्खन या तेल – 2 चम्मच
मैदा – 1 चम्मच
दूध – ½ कप
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च – ¼ चम्मच
चीज़ – 2–3 चम्मच (वैकल्पिक)

Instructions

1
Step 1

👉 विधि:

2
Step 2

1. पैन में मक्खन पिघलाएँ, मैदा डालकर हल्का भूनें।

3
Step 3

2. धीरे-धीरे दूध डालें और स्मूथ सॉस तैयार करें।

4
Step 4

3. अब पालक + कॉर्न + नमक + मिर्च डालें और 2 मिनट पकाएँ।

5
Step 5

4. ब्रेड पर यह फिलिंग लगाएँ, चाहें तो चीज़ भी डालें।

6
Step 6

5. सैंडविच ग्रिलर या तवे पर सेकें।

8
Step 8

👉 टिप्स:

9
Step 9

पालक को पहले 1 मिनट sauté कर लें ताकि पानी न छोड़े।

10
Step 10

मल्टीग्रेन ब्रेड में सैंडविच और हेल्दी बनता है।

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!