Pata gobi paratha

Starter 30 Mins Easy
Pata gobi paratha

Description

आटे में पत्तागोभी, नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, हल्दी पाउडर, सौंफ, 2 चम्मच देसी घी अच्छे से मिक्स करें... पानी की जरूरत हो तो जरा सा पानी से आटा लगा ले. 1/2 घंटा कवर कर के रख दे. रोटी के जैसे बेल कर घी लगा के सेक ले... परांठे तैयार... अचार के साथ सर्व करे।

#Vegetarian

Ingredients

2 कटोरी गेहू आटा
1 कटोरी बारीक कटी पत्ता गोभी
नमक
1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 गरम मसाला पाउडर
4 हरी मिर्च कटी हुई
हरा धनिया कटा हुआ
1 चम्मच सौंफ
देसी घी

Instructions

1
Step 1

-

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!