Methi Paneer

Dinner 30 Mins Easy
Methi Paneer

Description

एक बार यह मेथी चमन करी की रेसिपी जरूर ट्राई करें बहुत ही टेस्टी बनती है

#Vegetarian

Ingredients

1. 1 किलो पनीर
2. 1 गुच्‍छा ताजी मेथी की पत्‍तियां
3. 2 चम्‍मच सौंफ
4. 1 टीस्‍पून हल्‍दी
5. 6 हरी इलायची
6. 6 लौंग
7. 4 इंच दालचीनी का टुकड़ा
8. 1 चम्‍मच जीरा
9. 1/2 कप दूध
10. चुटकी भर मेथी पावडर
11. नमक- स्‍वादअनुसार
12. 10 बादाम- गार्निशिंग के लिये
13. तेल

Instructions

1
Step 1

- पनीर को छोटे टुकड़ों में काट लें।

3
Step 3

- पैन में तेल गरम करें, उसमें पनीर को तल लें और गोल्‍डन ब्राउन कर लें।

5
Step 5

- उसके बाद दूध लें और उसमें तले हुए पनीर को कुछ देर के लिये भिगो दें, जिससे वह मुलायम हो जाए।

7
Step 7

- अब मेथी की पत्‍तियों को बारीक काट कर धो लें।

9
Step 9

- अब पैन में दो चम्‍मच तेल गरम करें, फिर उसमें हींग डालें।

11
Step 11

- फिर इसमें कटी हुई मेथी पत्‍ती डाल कर चलाएं।

13
Step 13

- कुछ ही देर में इसमें सभी मसाले डालें।

15
Step 15

- इसे लगातार तब तक चलाएं जब तक कि इसमें से तेल अलग ना होने लगे।

17
Step 17

- इसके बाद इसमें पनीर और दूध डाल कर उबालें।

19
Step 19

- आंच को धीमा कर दें और‍ ग्रेवी को गाढा होने दें। उसके बाद इसमें कटे हुए बादाम डाल कर गार्निश करें।

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!