कढ़ाई पनीर रेसिपी

Dinner 30 Mins Easy
कढ़ाई पनीर रेसिपी

Description

कढ़ाई पनीर रेसिपी

#Spicy

Ingredients

300 ग्राम पनीर
3 प्याज कटे हुए
5 टमाटर काटे हुए
कड़ाही मसाला बनाने के लिए
3 लौंग
3 छोटी इलायची
1/2 चम्मच साबुत काली मिर्च
3 साबुत लाल मिर्च
1 दाल चीनी छोटा टुकड़ा
1 प्याज का चोरस टुकड़े
1 शिमला मिर्च के चोरस टुकड़े
1 टमाटर का चोरस टुकड़ों में कटा हुआ
1 कप दूध
1 चम्मच फ़्रेश क्रीम
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच नमक
2 चम्मच कसूरी मेथी
2 बड़े चम्मच तेल

Instructions

1
Step 1

सबसे पहले साबुत मसालों को हल्का सा भुन ले खुशबू आने तक,फिर ठंडा होने पर मिक्सी में पीस और पनीर के चोकोर टुकड़े कट कर ले और हल्का सा तेल में फ्राई कर ले और टिशु पेपर पर निकाल ले...फिर उसके बाद शिमला मिर्च और 1 चोकोर कटा हुआ प्याज़ हल्का सा नरम पका ले और एक प्लेट में निकाल ले |

2
Step 2

2

3
Step 3

एक कड़ाई ले उसमे थोडा तेल डाले फिर प्याज़ और हरी मिर्च डाले और हल्का सा भुन ले फिर गुलाबी होने पर उसमे टमाटर मिला दे और हल्का सा नरम होने तक पकाए |इसको मिक्सी में डाल कर पीस ले

4
Step 4

3

5
Step 5

अब कड़ाई ले उसमे थोडा तेल डाले और फिर उसमे प्यूरी को डाल दे और उसमे लाल मिर्च,धनिया पाउडर,हल्दी और नमक मिला दे जैसे ही ग्रेवी से तेल अलग हो उसमे दूध और फ्रेश क्रीम मिला दे और कड़ाई मसाला भी मिला दे

6
Step 6

4

7
Step 7

फिर जब ग्रेवी थोड़ी थिक होने लगे तब पनीर,प्याज और शिमला मिर्च मिला दे और 4-5 मिनट तक पकाए और आप इसको गरमा गरम चपाती या पूरी के साथ परोस सकते है

8
Step 8

5

9
Step 9

स्वादिष्ट व जाएकेदार रेस्टोरेंट स्टाइल कढ़ाई पनीर तैयार है जो सभी को ज़रूर पसंद आएगा

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!