Jamun Jam

Breakfast 30 Mins Easy
Jamun Jam

Description

जामुन का नैचुरल पर्पल जैम – हेल्दी और यूनिक!

#Vegetarian

Ingredients

जामुन – 500 ग्राम
चीनी – 300 ग्राम
नींबू रस – 1 टेबलस्पून

Instructions

1
Step 1

जामुन को धोकर बीज निकालें।

2
Step 2

गूदे को मिक्सर में पीसकर पल्प बना लें।

3
Step 3

पैन में डालकर मध्यम आंच पर पकाएं।

4
Step 4

चीनी डालें और गाढ़ा होने तक चलाएं।

5
Step 5

नींबू रस डालें, मिक्स करें और गैस बंद करें।

6
Step 6

ठंडा होने पर साफ जार में स्टोर करें।

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!