Green Veg Roll

Breakfast 30 Mins Easy
Green Veg Roll

Description

बहुत हल्का, टी-टाइम या बच्चों के टिफ़िन के लिए परफेक्ट।

#Vegetarian

Ingredients

गेहूँ की रोटी/चपाती – 4
पालक – 1 कप बारीक कटा
पत्ता गोभी – ½ कप
गाजर – ½ कप
शिमला मिर्च – ¼ कप
प्याज़ – 1 छोटा (वैकल्पिक)
अदरक-लहसुन पेस्ट – ½ चम्मच
नमक – स्वादानुसार
काली मिर्च – ¼ चम्मच
तेल – 1 चम्मच
सॉस/ग्रीन चटनी – लगाने के लिए

Instructions

1
Step 1

1. कड़ाही में 1 चम्मच तेल गर्म करें।

2
Step 2

2. अदरक-लहसुन भूनें फिर सब्जियाँ डालें।

3
Step 3

3. नमक, काली मिर्च डालें और 3–4 मिनट sauté करें (ज्यादा नहीं पकाना)।

4
Step 4

4. चपाती पर हरी चटनी/सॉस लगाएँ।

5
Step 5

5. ऊपर सब्ज़ियों की फिलिंग डालकर रोल करें।

6
Step 6

6. चाहें तो तवे पर हल्का सा क्रिस्पी भी कर सकती हैं।

8
Step 8

👉 टिप्स:

9
Step 9

सब्जियों में पनीर crumble करके डालें, रोल और पौष्टिक हो जाएगा।

10
Step 10

बच्चों के लिए मेयो + सॉस मिलाकर spread लगाने से और पसंद आएगा।

Comments (0)

Log in to join the conversation.

No comments yet. Be the first to share your thoughts!